Rajasthan Staff Selection Board Librarian Grade III Recruitment 2025
Important Dates
अगर हम Rajasthan Staff Selection Board Librarian Grade III Recruitment 2025 के आवेदन पत्र के बारे में बात करें तो इसके लिए आवेदन पत्र 05/03/2025 से शुरू हो जाएगा, इसके लिए आवेदन करना होगा, अंतिम तिथि 03/04/2025 राखी गई है साथ ही साथ हम आपको बता दें कि अंतिम तिथि भी पूरी करने की अंतिम तिथि 03/04/2025 राखी गई है परीक्षा 27 जुलाई 2025 है तथा इसके एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
Application Fee
अगर हम Rajasthan Staff Selection Board Librarian Grade III Recruitment 2025 आवेदन शुल्क के बारे में बात करनी है तो सामान्य/ओबीसी के लिए ₹600 और नॉन क्रीमी लेयर के लिए ₹400 एससी/एसटी के लिए ₹400 तथा सुधार शुल्क भी है आवेदन फॉर्म के लिए शुल्क के लिए भी ₹300 रखा गया है आवेदन शुल्क का भुगतान हैम ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से जैसे डेविड कार्ड क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
Age Limit
अगर हम Rajasthan Staff Selection Board Librarian Grade III Recruitment 2025 की आयु सीमा के बारे में बताएं तो इसकी न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल रखी गई है, इस रिक्ति के लिए आयु में छूट का भी प्रावधान दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए आप विशेष दिए जाएंगे डाउनलोड अधिसूचना प्रति क्लिक करके अधिसूचना को डाउनलोड करें सभी विवरण अच्छे से देख सकते हैं साथ ही साथ हम आपको यह आयु सीमा 01/01/2026 के अनुसार तय की जाएगी।
Total Posts
अगर हम Rajasthan Staff Selection Board Librarian Grade III Recruitment 2025 की कुल पोस्ट के बारे में बात करें तो इसकी 548 कुल पोस्ट है इस पोस्ट के बारे में अगर हम बात करें तो इसमें नॉन टीएसपी के लिए 483 पोस्ट तथा टीएसपी के लिए 65 पोस्ट राखी गई है।
Educational Qualification
- लाइब्रेरी साइंस में सर्टिफिकेट के साथ सीनियर सेकेंडरी 10+2 / लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में स्नातक / लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान में डिप्लोमा।
- अधिक जानकारी और ट्रेड वाइज पात्रता के लिए अधिसूचना पढ़ें।
Important Links
- Apply Online (OTR) : Click Here
- Download Notification : Download
- Official Website : Click Here
Read Also