March 30, 2025
UP Police Upcoming Recruitment 2025

UP Police Upcoming Recruitment 2025: आ गई एक और नई भर्ती यूपी पुलिस माई जाने पूरी जानकारी।

UP Police Upcoming Recruitment 2025

महत्वपूर्ण तिथियों

अगर हम UP Police Upcoming Recruitment 2025 के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बात करें तो इसके लिए आवेदन पत्र  April 2025 के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि इस रिक्ति के लिए जो भी परीक्षा होने वाली है वहां आवेदन की तिथि 4 महीने के अंदर-अंदर होने वाला है

आवेदन शुल्क

अगर हम UP Police Upcoming Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क के बारे में बात करें और पिछले डेटा का विश्लेषण करें अगर हम आपको यह बताएं कि इस रिक्ति के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी के लिए ₹400 तथा एससी एसटी के लिए ₹300 होने वाली है आवेदन शुल्क का भुगतान हम ऑनलाइन नेटवर्किंग के माध्यम से करेंगे। जैसे डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड भी यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं

आयु सीमा

  • अगर हम UP Police Upcoming Recruitment 2025 की आयु सीमा के बारे में बात करेंगे तो जो भी अभ्यर्थी यूपी पुलिस कांस्टेबल के लिए आवेदन करेंगे वह मेल 18 से 22 साल तथा महिला 18 से 25 साल की होनी चाहिए और
  • जो भी अभ्यर्थी रिक्ति के लिए आवेदन करेंगे उसकी उम्र 21 से 28 साल के बीच में होनी चाहिए
  • जो भी अभ्यर्थी रिक्ति के लिए यूपी पुलिस जेल वार्डन के लिए आवेदन करेंगे उसकी आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच में होनी चाहिए

अगर हम आपको यह बताएं कि अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को प्रति क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं, सारी डिटेल्स को अच्छे से चेक कर सकते हैं जैसे ही भर्ती बोर्ड के द्वारा किया जाता है। वैकेंसी को लेकर साड़ी डिटेल्स दे दी जाएंगी वैसे ही हम आपको डिटेल पीडीएफ मुहैया कराएंगे, करा देंगे जिसमें आप उम्र से संबंधित साड़ी जानकारी को अच्छे से चेक कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

अगर हम UP Police Upcoming Recruitment 2025 की शिक्षा योग्यता के बारे में बात करें तो जो भी उम्मीदवार हैं, सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर रहा है, बैचलर डिग्री तथा सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर रहा है, वह उम्मीदवार कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है, अधिक जानकारी के लिए आप विशेष दिए जाएंगे डाउनलोड अधिसूचना कार्य के लिए करके साड़ी विवरण को अच्छे से जांच कर सकते हैं जैसे हाय भर्ती के द्वार पीडीएफ प्रदान करा देंगे हम आपको पीडीएफ प्रदान करा देंगे।

Vacancy Details For UP Police Upcoming Recruitment 2025

Post Name

Total Post

UP Police Constable Eligibility (Tentative)

UP Police Constable PAC 2025

9837

  • Passed 10+2 (Intermediate) Exam in Any Recognized Board in India

UP Police Constable Special Force

1341

UP Police Constable Female Battalion

2282

UP Police Constable Civil Police

3245

UP Police Constable PAC Armed Force

2444

UP Police Constable Mounted Police (Horse Rider)

71

UP Police Jail Warden

2833

  • 10+2 Intermediate Exam from Any Recognized Board in India.

UP Police Sub Inspector SI Civil Police

4242

  • Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.

UP Police Sub Inspector SI Female PC Badaun / Gorakhpur / Lucknow

106

UP Police Platoon Commander

135

UP Police Sub Inspector Special Force

60

Important Links

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *